ग्रिल्ड ऑमलेट सैंडविच (Grilled Omlette Sandwich recipe in hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4पीस आटा ब्रेड
  2. 2अंडे
  3. 1/2प्याज़ बारीक कटा
  4. 2–3 हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. चुटकीभर हल्दी पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचमेयोनीज़
  9. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अंडों को एक बर्तन में फोड़ कर रखें। प्याज़, हरी मिर्च, नमक, हल्दी पाउडर, नमक भी डाल दें।

  2. 2

    अंडों को अच्छे से फेंट लें। पैन में तेल गर्म करें और अंडों के मिश्रण को पैन में फैला कर ऑमलेट बना लें।

  3. 3

    ब्रेड के पीस लेकर उसपर मेयोनीज़ लगा लें।

  4. 4

    अब ऑमलेट को काट कर दो ब्रेड पर डाल दें और दो अन्य ब्रेड के पीस से ढंक दें। ग्रिल पैन पर मक्खन डाल कर दोनों तरफ से ग्रिल कर लें।

  5. 5

    ग्रिल्ड ऑमलेट सैंडविच तैयार हैं। सर्व करें और बच्चों को खुश कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes