मटर की इडली (matar ki idli recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मीणस
5,6 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1/2 कपपानी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 2 चम्मचहरी मिर्च पिसी हुई
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 2ईनो
  8. 1 कपमटर

कुकिंग निर्देश

25 मीणस
  1. 1

    पहले हम एक बाउल में सूजी लेंगे उसमें दही और पानी से घोल लेंगे और फिर उसमें हम नमक पिसा हुआ हरा मिर्च और तीनो डाल कर मिक्स करेंगे और फिर उसमें मटर पीसकर डालेंगे।

  2. 2

    अब हम स्ट्रीमर में थोड़ा तेल लगा कर गोल डालेंगे और उसे इडली बनाने के लिए चढ़ा देंगे।

  3. 3

    10 से 15 मिनट के बाद हमारा मटर की इडली तैयार हो गई है।

  4. 4

    यह हमारे मटर की इडली बहुत ही हेल्दी है राखी से नारियल की चटनी के साथ खाएं और इसका मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes