रवा वेज टोस्ट (rava veg toast recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4स्लाइस ब्रेड
  2. 1/2 कपरवा
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 कपकटा हुआ प्याज
  5. 1/2 कपकटा हुआ टमाटर
  6. 1/2 कपकटी हुई शिमला मिर्च
  7. 1/2 चम्मचकटी हुई हरी मिर्च
  8. 2 बड़ा चम्मचकटा हरा धनिया
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #सामग्री:

  2. 2

    एक बड़े कटोरे में रवा और दही का मिश्रण अच्छी तरह मिलाएँ। आवश्यकता हो तो पानी डालें। बैटर को गाढ़ा लेकिन मुलायम होना चाहिए। इसे 5-10 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।

  3. 3

    प्याज़ टमाटर शिमला मिर्च हरी मिर्च धनिया पत्ती काली मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

  4. 4

    इस मिश्रण को लें और ब्रेड के स्लाइस पर फैलाएं।

  5. 5

    गर्म नोनस्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल लगा लें और रवा बैटर लगे साइड को नीचे रखें। अब स्लाइस पर तेल लगाएं ।

  6. 6

    अब स्लाइस को पलट दें। और तब तक पकाएं जब तक बैटर सुनहरे रंग का न हो जाए।

  7. 7

    अब दुसरी तरफ भी तब तक पकाइए जब तक वह सुनहरे रंग का न हो जाए।

  8. 8

    बाकी ब्रेड स्लाइस के लिए प्रक्रिया दोहराएं।

  9. 9

    कुछ चटनी या केचप के साथ गरम परोसें। फिर ठंडा करके सिल्वर फॉयल में पैक करके लंच बॉक्स में भी रख सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes