शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 1बडी चम्मच तेल
  2. 3 कपपरमल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/3 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. बारीक नमकिन
  7. 2हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारटमाटर
  9. 1प्याज
  10. आवश्यकतानुसारखीरा ककडी
  11. 2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  12. 2बडी चम्मच मिठी चटनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर,खीरा ककडी,हरी मिर्च, प्याज को बारीक टुकडो मे काट लें।

  2. 2

    अब कढाई मे तेल डालकर तेल गरम करें तेल गरम होने के बाद उसमे परमल डाल दें और हिला दे।

  3. 3

    अब उसमें नमक,हल्दी,लाल मिर्च डालकर मिला लें।अब उसको एक बाउल में निकाल लें।

  4. 4

    अब उसमे नमकिन,टमाटर,खीरा ककडी,प्याज,हरी मिर्च, चाट मसाला,मिठी चटनी डालकर मिला ले।

  5. 5

    अब आपकी भेल बनकर तैयार है।अब आप सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes