शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1बड़ा कटोरा मुरमुरा
  2. 1प्याज
  3. 1बड़ा टमाटर
  4. स्वादानुसारइमली की चटनी
  5. 1खीरा
  6. 1बड़ा कटोरी बारीक पतले सेव
  7. 1 कटोरीमूंगफली भुनी हुई
  8. 1 चुटकीहल्दी
  9. 2हरी मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मुरमुरे को थोड़े से घी की सहायता से कुरकुरा होने भू नी ले इसमें थोड़ा सा जीरा और हल्दी भी डालें |

  2. 2

    फिर इसे एक बर्तन में निकाल ले और इसमें बारीक सेव मिक्स करें इसमें भुनी हुई मूंगफली मिक्स करें |

  3. 3

    इसमें इमली की चटनी डालें |

  4. 4

    फिर इसमें बारीक कटा प्याज़ ककड़ी खीरा और बारीक कटे टमाटर डालें और ऐसे अच्छे से मिक्स करें |

  5. 5

    इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और हरी धनिया भी डालें थोड़ा काला नमक और सफेद नमक भी डालें और अच्छे से मिक्स करें स्वादिष्ट भेल तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158
पर

Similar Recipes