बेसन और सूजी के ढोकले

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

ढोकला एक लोकप्रिय गुजराती व्यंजन है जो खाने में हेल्दी और बहुत ही सॉफ्ट और स्पंजी होता हैं जिसे कई तरीके से बनाया जाता है यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है इसे आप ब्रेकफाट या तो शाम की छोटी छोटी भूख को शांत करने के लिए खाया जाता है
ढोकला गुजरात में तो प्रचलित है पर गुजरात के बाहर भी लौंग इसे पसंद करते है
आज मैने बेसन और सूजी का ढोकला बनाया है आप सब भी इसे ट्राई जरूर करे
#CA2025
#Week18
#जायका_जोरदार

बेसन और सूजी के ढोकले

ढोकला एक लोकप्रिय गुजराती व्यंजन है जो खाने में हेल्दी और बहुत ही सॉफ्ट और स्पंजी होता हैं जिसे कई तरीके से बनाया जाता है यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है इसे आप ब्रेकफाट या तो शाम की छोटी छोटी भूख को शांत करने के लिए खाया जाता है
ढोकला गुजरात में तो प्रचलित है पर गुजरात के बाहर भी लौंग इसे पसंद करते है
आज मैने बेसन और सूजी का ढोकला बनाया है आप सब भी इसे ट्राई जरूर करे
#CA2025
#Week18
#जायका_जोरदार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1बाउल बेसन
  2. 1बाउल सूजी
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/6 चम्मचहींग
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचचीनी(ऑप्शनल)
  8. 1बाउल दही
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. जरूरियात अनुसार पानी
  11. 1 चम्मचऑयल
  12. 1पैकेट ईनो
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. तड़के के लिए:::
  15. 2 चम्मचऑयल
  16. 1 चम्मचराई
  17. 4हरी मिर्च
  18. 8-10करी पत्ता
  19. 1 चम्मचतिल
  20. गार्निशिंग के लिए अनार दाना

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी ले ओर उसे मिक्सर जार मे बारीक पीस ले ओर एक बड़े बर्तन में निकाल लें

  2. 2

    अब बेसन ले उसे छान ले ओर सूजी में मिक्स कर ले

  3. 3

    अब इसमें नमक,हल्दी पाउडर और हींग डालें

  4. 4

    अब उसमें चीनी डाले अब हरी मिर्च और अदरक को कूट कर डाले

  5. 5

    अब दही डाले ओर अच्छे से फेट ले ओर 5 से 10 मिनिट ढंक कर साइड पर रखे अब स्टीमर में पानी डाले ओर स्टीमर को गरम करे

  6. 6

    अब हमारा जो बैटर है उसमें ऑयल डाले ओर उसे एक से दो मिनिट फेट ले जिसे बैटर का क्लर हल्का हो जाएगा अब उसमें ईनो डाले

  7. 7

    अब ईनो के ऊपर एक चम्मच पानी डाले ओर मिक्स करे अब एक प्लेट को ऑयल से ग्रीस करे और ये बैटर उसमें डाले ओर गरम स्टीमर में 5 मिनट तक स्टीम करे

  8. 8

    अब ढोकले की प्लेट को बाहर निकाले ओट्स थोड़ा ठंडा होने दे अब तड़के के लिए हरी मिर्च को काट ले ओर करी पत्ता निकाल ले अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करें उसमें राई डाले फिर हरी मिर्च, करी पत्ते और तिल डाले

  9. 9

    अब ढोकले के ऊपर ये तड़का डाले ओर फैलाए अब गरम गरम बेसन सूजी ढोकला को सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से अनार के दाने से गार्निश करे और ग्रीन चटनी के साथ सर्व करे

  10. 10

    रखी का त्यौहारआटाहै इसीलिए ढोकले को रखी के शेप में सर्व किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes