पालक पराठा(palak paratha recipe in hindi)

REKHA j
REKHA j @rekha56
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 3 कटोरीपालक
  2. 2 कटोरीआटा
  3. 2 स्पूनसफेद तिल
  4. 1 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. थोड़ी कटी धनिया पत्ती
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. आवश्यकतानुसारपराठा बनाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में पानी गर्म करने रखें फिर उसके अंदर पालक के पत्ते डाले और उबाल आने तक ऊपर ले फिर उसको गर्म पानी से निकालकर उसको ठंडा करके उसकी पेस्ट कर ले।

  2. 2

    अभी आटे के अंदर सभी सामग्री डालकर पालक के फ्यूरी के साथ उसका आटा गूंद ले फिर उसको 5 मिनट के लिए रख दें अभी उसमें से छोटे-छोटे पराठे बेले और गर्म तवे पर डालें

  3. 3

    अभी दोनों तरफ आवश्यकता अनुसार तेल डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक शेक एक और गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
REKHA j
REKHA j @rekha56
पर

कमैंट्स

Similar Recipes