इम्यूनिटी बूस्टर या मसाला चाय (immunity booster yah masala chai recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#Immunity
#ST3
आज हम इम्यूनिटी बूस्टर चाय बनाने जा रही हूं इसे मसाला चाय भी कहते हैं यह चाय स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है हल्के बुखार खांसी गले दर्द आदि में इसे पी सकते हैं मेरी सुबह मसाला चाय पीकर ही होती है इससे आप बच्चों को भी आधा-आधा कब दे सकते हैं इस महामारी के समय

इम्यूनिटी बूस्टर या मसाला चाय (immunity booster yah masala chai recipe in Hindi)

#Immunity
#ST3
आज हम इम्यूनिटी बूस्टर चाय बनाने जा रही हूं इसे मसाला चाय भी कहते हैं यह चाय स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है हल्के बुखार खांसी गले दर्द आदि में इसे पी सकते हैं मेरी सुबह मसाला चाय पीकर ही होती है इससे आप बच्चों को भी आधा-आधा कब दे सकते हैं इस महामारी के समय

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 1 कपदूध
  2. 1 1/2 कप पानी
  3. 10तुलसी पत्ती
  4. 1लौंग
  5. 4काली मिर्च
  6. 1टुकड़ा
  7. 2 चम्मचचाय की पत्ती
  8. 1 चम्मचचीनी ऑप्शनल
  9. 1 टुकड़ाजावित्री
  10. 1काली इलायची
  11. 1 टुकड़ादालचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    गैस पर पेन मैं पानी गर्म होने रखें फिर सभी सामग्री कूट कर पानी में डालें अदरक को कूटकर डालें

  2. 2

    फिर तुलसी पत्ते और गुड,चाय भी डालें पानी को खोलने दे फिर चीनी डाले

  3. 3

    फिर उसमें दूध डालें और खोलने दे जब वह ढेड कप के बराबर रह जाए तो गैस को बंद कर दे

  4. 4

    हमारी मसाला चाय बन कर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes