रोटी सैंडविच(roti sandwich recipe in hindi)

Mona Jain
Mona Jain @cook_26350925

रोटी सैंडविच(roti sandwich recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. नमक स्वाद अनुसार
  4. पानी आवश्यकता अनुसार
  5. 4उबले आलू
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2हल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1-2बारीक कटी हरी मिर्च
  10. 1-2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. मेयोनेज़
  13. टमाटर का सॉस
  14. हरी चटनी
  15. 2ककड़ी कि स्लाइस
  16. 2कटे प्याज
  17. चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा, मैदा और नमक मिलाकर आवश्यकतानुसार पानी डालते हुए नरम रोटी का आटा लगाले।

  2. 2

    आलू में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक स्वाद अनुसार मिला ले।

  3. 3

    रोटी के आटे से मीडियम साइज की गोली बनाएं और उसे बेलकर कच्ची पक्की रोटी शेक ले।

  4. 4

    रोटी को बीच में से 1/2 कट करें।

  5. 5

    अब इसको फोल्ड करके चाट पार्ट बना ले। एक पार्ट पर आलू का मसाला लगाएं। एक पार्ट पर टोमेटो सॉस लगाएं। और एक पार्ट पर मायोनिज कैब्बेज, प्याज, शिमला मिर्च लगाएं।

  6. 6

    चौथे पार्ट पर हरी चटनी लगाकर उस पर ककड़ी और चीज़ लगाएं।

  7. 7

    इससे अच्छे से फोल्ड कर ले।

  8. 8

    घी या बटर लगाकर तवे पर सेंक लें।

  9. 9

    इसे आप रात की बची हुई रोटी से भी बना सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार टॉपिंग्स भी चेंज कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mona Jain
Mona Jain @cook_26350925
पर

Similar Recipes