टोफू प्याज़ आलू पराठा (tofu pyaz aloo paratha recipe in Hindi)

Jigna Patel
Jigna Patel @cook_29672112
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4व्यक्ति
  1. 300 ग्रामउबले आलू
  2. 2कटा हुआ प्याज
  3. 150 ग्रामटोफू
  4. स्वादअनुसारनमक
  5. 4 चम्मचहरी मिर्च
  6. 2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चम्मचलेमन का रस
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 कपहरा धनिया कटा हुआ
  10. 4 कपगेहूं का आटा
  11. आवश्यकतानुसारतेल मोयन
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारपानी
  14. आवश्कता अनुसारघी पराठा शेक ने के लीये

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मैस आलू दाल लें

  2. 2

    अब मैश कर के टोफू डालें स्वादानुसार नमक दाल कारी अच्छी तरह मिला लें

  3. 3

    अब एक कड़ाही ले अब तेल दाल ले तथा प्याज़ दाल कर गुलाबी होने तक पका ले अब मेस्स आलू दाल कर मिक्स करे ले

  4. 4

    अब चाट मसाला और गरम मसाला और लेमन का रस दाल कर अच्छी तरह मिला लें अबे कटी हुई धनिया दाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये

  5. 5

    आटा मे से वन लुई ले छोटी रोटी बेल ले अब सेंटर में मिक्सर रख ले रोटी को फोल्ड कर के बेल ले

  6. 6

    एक तवे पर मक्खन ले और य पराठा को दोनो साइड से शेक ले तो तैयार है परोसने के लिए टोफू प्याजआलू पराठा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jigna Patel
Jigna Patel @cook_29672112
पर
cookinge is my pasanecookinge is my curiosity
और पढ़ें

Similar Recipes