वेजिटेबल मैगी विद चीज़ (vegetable maggi with cheese recipe in hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#Sh #Fav
मैगी तो बच्चों की ऑयल टाइम फेवरेट होती है लेकिन बच्चे सब्जियां खाने में आनाकानी करते हैं इसलिए मैं सब्जियों से भरपूर मेगी बनाती हूं उन्हें सब्जियों सहित मैगी ज्यादा पसंद आए इसलिए ऊपर से चीज़ डाला है

वेजिटेबल मैगी विद चीज़ (vegetable maggi with cheese recipe in hindi)

#Sh #Fav
मैगी तो बच्चों की ऑयल टाइम फेवरेट होती है लेकिन बच्चे सब्जियां खाने में आनाकानी करते हैं इसलिए मैं सब्जियों से भरपूर मेगी बनाती हूं उन्हें सब्जियों सहित मैगी ज्यादा पसंद आए इसलिए ऊपर से चीज़ डाला है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बड़ा पैकेट मैगी का
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 10-12बींस बारीक कटी हुई
  4. 1गाजर बारीक कटी हुई
  5. 1/2 कपमटर के दाने
  6. 1 छोटाटमाटर बारीक कटा हुआ
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  10. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  11. 2 टेबलस्पूनतेल
  12. 1चीज़ की उस कद्दूकस करके ले ले
  13. 1 टीस्पूनओरिगैनो यह ऑप्शनल है

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल गर्म करके प्याज़ सोते करें अब इसमें सब्जियां डाल दें नमक और टमाटर डालकर थोड़ी देर पकाएं अब इसमें सभी मसाले डाल दें थोड़ी देर ऐसे ही ढक कर पकने में

  2. 2

    अब इसमें मैगी के हिसाब से पानी डाल दें धीमी गैस पर ढक्कन ढक कर सब्जियों के गलने तक पकाएं

  3. 3

    अब इसमें मैगी मसाला डालकर मिक्स कर लें और मैगी भी डाल दें ढककर मैगी के गलने और पानी के सूखने तक पकाएं

  4. 4

    आपकी मैगी तैयार है प्लेट में सर्व करके ऊपर से चीज़ घिस कर डाल दें थोड़ा सा और यह नो भी डाल दें मैगी को बहुत ही अच्छा टेस्ट देगा और बच्चों को मैगी बहुत पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes