चीज़ पोटैटो बॉल्स विद मेयोनेज़ डिप (cheese potato balls with mayonnaise dip recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#sh#fav
#week3

चीज़ पोटैटो बॉल्स विद मेयोनेज़ डिप (cheese potato balls with mayonnaise dip recipe in Hindi)

#sh#fav
#week3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घण्टा
2 लोग
  1. (चीज़ पोटैटो बॉल बनाने के लिए)
  2. 2बड़े साइज के आलू उबले हुए
  3. 1/2 कटोरी चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  4. 3 बड़े चम्मचस्वीट कॉर्न
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. 1/2 चम्मचओरिगैनो
  9. 1 कटोरीधनिया पत्ती
  10. 1 कटोरीब्रेड क्रंम
  11. 5 चम्मचआरारोट
  12. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया कूटा हुआ
  13. ( मेयोनेज़ डीप बनाने के लिए)
  14. 1/2 कपदूध
  15. 1 चम्मचबटर
  16. 3स्लाइज मरोसेज चीज़
  17. 1 चम्मचदूध पाउडर

कुकिंग निर्देश

आधा घण्टा
  1. 1

    चीज़ को कद्दूकस करके अलग बाउल में रखेंगे एक बड़े बॉल में 2 उबले हुए आलू को लेकर उसे मैश करेंगे और साथ ही उसमें नमक,स्वीट कॉर्न, कूटा हुआ धनिया, चिल्ली फ्लेक्स,धनिया पत्ती, काली मिर्च,ओरिगैनो,कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे

  2. 2

    1 टेबलस्पून आलू का मिश्रण लगे और उसमें एक चम्मच चीज़ लेकर उस की बॉल बनाएंगे दो चम्मच कॉर्नफ्लोर लेंगे और उस थोड़ा पानी मिलेंगे और उसकी पेस्ट तैयार करेंगे अब बॉल को लिक्विड कॉर्नफ्लोर में डिप करके फिर उसे ब्रेड क्रम में घुमाएंगे और गर्म तेल में तलेंगे लीजिए चीज़ बॉल तैयार हैं

  3. 3

    पहले कढ़ाई में दूध लेंगे और उसे उबाल आने तक हिलाते रहेंगे फिर उसमें एक चम्मच बटर मिलाएंगे
    इसे लगातार चलाते रहेंगे फिर उसमें एक स्लाइस चीज़ की डालेंगे और चलाते हुए उसे मेल्ट करेंगे फिर दूसरी स्लाइड डालेंगे और उसे लगातार चलाते रहेंगे फिर उसने तीसरी स्लाइस डालेंगे और उसे चलाते हुए मेल्ट कर देंगे फिर उसमें एक चम्मच दूध डालेंगे और लगातार चलाते रहेंगे लीजिए डिप तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes