चॉकलेट मिल्क शेक(chocolate milkshake recipe inhindi)

Chef Soumya Soni Verma
Chef Soumya Soni Verma @cook_30391451
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2:50 mins
चॉकलेट मिल्क
  1. 2पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. 2गिलास ठंडा दूध
  3. स्वाद अनुसारचॉकलेट सिरप
  4. स्वादानुसारचोको चिप्स
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 2-4बर्फ के क्यूब

कुकिंग निर्देश

2:50 mins
  1. 1

    मिक्सी ले और उसमें ओरियो बिस्कुट तोड़कर डाल दें और ग्राइंड कर ले

  2. 2

    फिर से अब उसी मिक्सी में दो गिलास बड़े दूध डाल दे और दो चम्मच बड़े चीनी करके ग्रैंड कर ले मिक्सी में

  3. 3

    फिर से मिक्सी चला दे एक कांच का गिलास ले और उस पर चॉकलेट सिरप से उसको अच्छे से साइड साइड में लगाकर डेकोरेट कर ले

  4. 4

    अब इसके बाद जो पूरी बनाई है मिल्की गिलास में डाल दें ऊपर से चोको चिप्स डालने और फिर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chef Soumya Soni Verma
Chef Soumya Soni Verma @cook_30391451
पर

Similar Recipes