आम रस (aam ras recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मीणस
5 सर्विंग
  1. 2आम
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 1गिलास दूध
  4. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

10 मीणस
  1. 1

    पहले हम आपको छोटा छोटा काट कर मिक्सी में डालकर पी लेंगे फिर हम उसको थोड़ा दूध डालकर और एक बार पिस लेंगे।

  2. 2

    अब हम उसको एक छलनी में छान देंगे, फिर हम उसमें थोड़ा दूध डालकर चलने में ही डाल देंगे और फिर हम थोड़ा उसमें पानी से मिक्सी के जार को धोकर उसकी उसी छलनी में ही डाल देंगे और अच्छे से ख्याल लेंगे।

  3. 3

    अब हम उसमे चीनी दालेंगे और फिर अछे से मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    लीजिए आपका गर्मी का स्पैशल आम का रस रेडी है। और चाहो हो तो आइस भी दाल सकते हो और भी मज़ा आ जायेगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes