आम रस (aam ras recipe in Hindi)

Priyanka Kumari
Priyanka Kumari @Priyanka12345

आम फल का राजा होता है ऐसा कोई नहीं जिसे आम पसंद नहीं हो आम सबी को अच्छा लगता है खास कर बच्चों को आम रस बहुत पसंद होता है #mc

आम रस (aam ras recipe in Hindi)

आम फल का राजा होता है ऐसा कोई नहीं जिसे आम पसंद नहीं हो आम सबी को अच्छा लगता है खास कर बच्चों को आम रस बहुत पसंद होता है #mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2पके हुए आम - पीस
  2. 2 ग्लासदूध
  3. 5 -6 छोटा चम्मचचीनी
  4. 10 -15काजू पीस बारीक कटी हुई
  5. 5- 6 बर्फ पीस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैंगो शेक बनाने के लिए सबसे पहले दूध को एक बर्तन में डालकर गैस पर रखकर उबालकर ठंडा कर लेना ह आम को अच्छे से धो लेना है

  2. 2

    फिर आम को छील कर गूदे को टुकड़े में काट लेना है अब आम के इन टुकड़ों को मिक्सर में डालकर जार में डाल दीजिए. आम में चीनी को डालकर अच्छे से मैस कर देना है

  3. 3

    मैस करने के बाद इस मिश्रण में दूध और बर्फ डालकर मिला देना है. और फिर से मिक्सी में एक बार और फैट लीजिए.

  4. 4

    अब आपका आम दूध रस बनकर तैयार है. आम के रस को गिलास में डालकर निकाल लेना है ठंडा- ठंडा आम रस बच्चों को दीजिए और खुद भी पीये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Kumari
Priyanka Kumari @Priyanka12345
पर

Similar Recipes