ब्रेड चाट (bread chaat recipe in hindi)

Veena narang
Veena narang @Veena121
शेयर कीजिए

सामग्री

20से25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपदही
  2. 1-2प्याज़ चोप
  3. 1/2 कपसेव
  4. 1 कपसफेद मटर
  5. स्वादानुदारनमक
  6. 1 बड़ा चमच जीरा पाउडर
  7. 1 बड़ा चमच चाट मसाला
  8. 1 बड़ा चमचधनिया गर्निश
  9. 1 पैकट ब्रेड
  10. 1 कपइमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

20से25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को डोकर नमक डालकर 2 सीटी लगाकर बोइल किजीए।

  2. 2

    इमली चटनी-इमली को उबाल लीजिए और जैसे ही यह नरम हो जाए, इसे स्टील की छलनी से छान लीजिए. इमली का पल्प तैयार है. 

  3. 3

    इमली के पल्प में चीनी या गुड़ और 1 कप पानी मिला लीजिये. इसे गैस पर पकने रख दीजिए

  4. 4

    इसमें काला नमक, नमक और लाल मिर्च डालकर मिला दीजिए।चीनी के घुलने और घोल के गाढ़ा होने तक इसे पका लीजिए

  5. 5

    प्लेट में ब्रेड स्लाइस रखें,ऊपर मटर डाले,नमक,लाल मिर्च,इमली चटनी,दही,चाट मसाला,जीरा मसाला,प्याज़,सेव डाले।गर्निश करे धनिया से।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena narang
Veena narang @Veena121
पर

Similar Recipes