दाल सूप(dal soup recipe in hindi)

krishnaben
krishnaben @krishikitchen

दाल सूप(dal soup recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपमुंग दाल
  2. 3टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 2लौंग
  5. आधी दाल चीनी
  6. नमक स्वादानुसार
  7. आधी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचशक्कर
  9. थोड़ी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को हम तो लेंगे फिर आधे घंटे के लिए भिगो देंगे। अभी कुकर लेंगे उसके अंदर दाल, दो टमाटर, प्याज लहसुन थोड़ा पानी डालकर उसके 3 सिती ले लेंगे।

  2. 2

    फिर उसको पूछ लेंगे अभी लेट पतीले में मक्खन या घी गर्म करेंगे उसके अंदरलौंग दालचीनी जीरा है जब आएंगे फिर यह दाल और टमाटर के मिस्टर को डालेंगे आवश्यकतानुसार पानी नमक डालेंगे और अच्छे से उबाल लेंगे।

  3. 3

    थोड़ा काला नमक थोड़ी काली मिर्च पाउडर और थोड़ी शक्कर डालकर धनिया पत्ती डालकर गरमागरम परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
krishnaben
krishnaben @krishikitchen
पर

कमैंट्स

Similar Recipes