दम  आलू (dum aloo recipe in Hindi)

Pooja
Pooja @PoojaBansal11

दम  आलू (dum aloo recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 सर्विंग
  1. 10छोटे आलू (उबले हुए)
  2. 2प्याज (बारीक कटा हुआ)
  3. 2 टुकड़ाहरी मिर्च
  4. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  5. 4टमाटर
  6. 1तेजपत्ता
  7. 2लौंग
  8. 10काजू
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  13. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. 4काली मिर्च
  16. 1 चम्मचमलाई (क्रीम)
  17. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  18. 1/2 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  19. आवश्यकतानुसारतेल
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसारपानी
  22. 2 चम्मचकटा हुआ धनिया गार्निश के लिए
  23. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च कलर वाली का पाउडर
  24. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू को उबाल(बॉइल) लीजिए। उबले हुए आलूओं को छीलकर इनमें कांटे से छेद कर लें।

    तेल के गरम होते ही इसमें उबले हुए आलू डालकर हल्का सुनहरा होने तक तल लें। फिर इन्हें एक प्लेट में निकालकर रख लें ।

    अब इसी तेल में तेजपत्ता, लौंग, प्याज , अदरक, टमाटर, इलायचीऔर काजू,काली मिर्च डालकर फ्राई करें।

  2. 2

    सुनहरा होने पर आंच बंद कर इसे निकाल लें । हरी मिर्च,औरअदरक मिलाकर अच्छे से पीस लें।
    तेल गरम करें, तेल के गरम होते ही इसमें जीरा, डालिये।
    जीरे के भुनते ही तैयार पेस्ट को डालकर ग्रेवी तैयार करें।

  3. 3

    पेस्ट जैसे ही तेल छोड़ने लगे हल्दी, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , धनिया पाउडरऔर नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। क्रीम डालिऐ,बटर डलिऐ।
    एक उबाल आते ही फ्राइड आलू डालकर ढककर लगभग 5 मिनट तक पकाएं। ग्रेवी के गाढ़ा होते ही कसूरी मेथी डालकर मिक्स करें और आंच बंद कर दें।

    दम आलू की स्पाइसी सब्जी तैयार है। दम आलू को जीरा चावल,पराठा,नान के साथ परोस सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja
Pooja @PoojaBansal11
पर

कमैंट्स

Similar Recipes