दम आलू (dum aloo recipe in Hindi)

Neha jain
Neha jain @Nehajain1988
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 12छोटे उबले आलू
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1/2 कपदही
  4. 1तेज पत्ता
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पवडर
  8. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  9. 1 चम्मचआखा धनिया
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1बड़ी इलायची
  12. 1लौंग
  13. 5-7काजू
  14. 2 चम्मचमूंगफली पिसी हुई
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1 चम्मचशकर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारबारीक कटा धनिया
  19. 5 चम्मचकूकिंग ऑयल
  20. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  21. 1/4 चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाले और छील ले

  2. 2

    काटे कि चम्मच कि सहायता से इसमे कुछ छेद कर ले

  3. 3

    अब कढ़ाई मे 2 टी स्पून तेल गरम करे और जीरा तड़काये

  4. 4

    और सारे आलू कढ़ाई में डाले इसमे थोड़ा नमक डाले और तब तक पकाए जब तक आलू हल्के भूरे ना हो जाये

  5. 5

    फिर सारे आलू को एक प्लेट मे निकाल ले

  6. 6

    अब एक मिक्सर जार मे आखा धनिया, जीरा, बड़ी इलायची,लौंग, काजू और मूंगफली को डाले और पिस ले

  7. 7

    अब इस मिश्रण को एक प्लेट मे निकाल ले

  8. 8

    अब बाकी बचे हुए तेल को उसी कड़ाही मे गरम करे

  9. 9

    अब इसमे सबसे पहलेहींग व राइ डाले फिर तेज पत्ता डाले, बारीक कटा प्याज़ डाले

  10. 10

    अब इसे हल्का भूरा होने तक पकाए

  11. 11

    अब इसमे किसा हुआ अदरक डाले और 30 सेकंड तक इसे पकाए

  12. 12

    अब इसमे पिसा हुआ सूखा मिश्रण डाले और 1-2 मिनट के लिए पकाए

  13. 13

    अब दही को एक बोल मे अच्छे से फेटे और इसे कढ़ाई मे डाले

  14. 14

    अब इसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, डाल कर इसे अच्छे से मिक्स करते हुए 2-3 मिनट चलाये

  15. 15

    और थोड़ा तेल छूटने दे, इसमे तेयार आलू को डाले और अच्छे से मिक्स करे

  16. 16

    इसमे कसूरी मेथी, शकर, नमक डाले और अच्छे से मिक्स करते हुए 3-4 मिनट के लिए पकाए

  17. 17

    अब इसमे 3/4 कप पानी डाले और उबाल आने तक पकाए

  18. 18

    इस ढक कर 3-4 मिनट tak पकाए

  19. 19

    गैस बंद करके इसमे कटा हुआ धनिया डाले

  20. 20

    अब इसे बोल मे निकाल कर गरम गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha jain
Neha jain @Nehajain1988
पर
I love cooking 😘 for specially kids
और पढ़ें

Similar Recipes