ब्रेड पिज़्ज़ा (bread pizza recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
शेयर कीजिए

सामग्री

20 - 25 mins
2 - 3 servings
  1. 4पीस ब्रेड
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 50ग्रामकॉर्न
  4. 1/2चम्मच नमक
  5. 2चम्मच पिज्ज़ा सॉस
  6. 3/4चम्मच ऑरिगेनो
  7. 1/2चम्मच चिली फ्लेक्स
  8. 1चम्मच बटर
  9. 1-2क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

20 - 25 mins
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को बारीक काट लें औरकॉर्न को उबाल लें । फिर उसमें नमक मिला लें।

  2. 2

    अब ब्रेड पर पिज़्ज़ा सॉस लगाए और उसके ऊपर प्याज़ औरकॉर्न फैला दें । उसके ऊपर ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स डाले और चीज़ घिस कर डालें। इसी तरह सारी ब्रेड तैयार कर लें।

  3. 3

    अब पैन गैस पर चढ़ाए । गर्म होने पर उसमें बटर डाले, ब्रेड को रखे और ढक्कन से पैन को ढक दें और आंच धीमी कर दें ।

  4. 4

    जब ब्रेड नीचे से सिक जाए, उसे निकाल लें और ब्रेड पिज़्ज़ा का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes