पनीर टिक्का पकौड़ा (paneer tikka pakoda recipe in Hindi)

Anjali Chandra (Food By Anjali)
Anjali Chandra (Food By Anjali) @Anj11_8
गाजियाबाद

#pr पनीर से बनी हुई बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है।

पनीर टिक्का पकौड़ा (paneer tikka pakoda recipe in Hindi)

#pr पनीर से बनी हुई बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 व्यक्ति
  1. आवश्यकतानुसार पनीर क्यूब शेप में कटे हुए
  2. आवश्यकतानुसार शिमला मिर्च क्यूब शेप में कटे हुए
  3. आवश्यकतानुसार प्याज क्यूब शेप में कटे हुए
  4. आवश्यकतानुसार दही मैरीनेशन के लिए
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर हाफ
  8. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसार बेसन घोल तैयार करने के लिए
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर, शिमला मिर्च और प्याज़ को क्यूब शेप में कट कर लेंगे

  2. 2

    अब एक बॉल में 2 टेबलस्पून दही डालेंगे और उसमें कसूरी मेथी, चाट मसाला, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर दही को अच्छे से सबके साथ फेंट लेंगे इसमें पनीर प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर मैरीनेट कर देंगे और उसे फ्रीजर में आधे घंटे के लिए रख देंगे

  3. 3

    पकौड़ी का घोल तैयार करने के लिए एक बाउल में बेसन, नमक लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर लेंगे और उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा सा घोल तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    आधा घंटा कंप्लीट हो जाने पर मैरिनेट किए हुए पनीर,शिमला मिर्च और प्याज़ को एक सीख में डालकर एक साथ बेसन में डिप करके डीप फ्राई कर लेंगे दोनों तरफ से अच्छे से पलट कर डिप फ्राई कर लेंगे। इस तरह हमारा पनीर टिक्का पकौड़ा बनकर तैयार हो जाएगा इसे हम ग्रीन चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Chandra (Food By Anjali)
पर
गाजियाबाद
https://youtube.com/channel/UCd_H-aJp7_QObYTm5gbSv5Ahttps://www.facebook.com/profile.php?id=100008941083048मुझे खाना बनाना और सबको प्रश्नतापूर्वकखिलाना बहुत पसंद है। मुझे खाना बनाने में बहुत की खुशी मिलती है। I love cooking ❤️
और पढ़ें

Similar Recipes