पनीर टिक्का इन मखनी ग्रेवी (Paneer Tikka in Makhani gravy recipe in Hindi)

Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
Mandsaur (M.P)

#goldenapron
#पनीरखजाना

इस रेसिपी में पनीर टिक्का बनाया है, ओर इसके साथ काजु, बादाम, नारियल के दूध की मखनी ग्रेवी बनाकर, कोयले से स्मोकी फ्लेवर दिया है।

पनीर टिक्का इन मखनी ग्रेवी (Paneer Tikka in Makhani gravy recipe in Hindi)

5 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#goldenapron
#पनीरखजाना

इस रेसिपी में पनीर टिक्का बनाया है, ओर इसके साथ काजु, बादाम, नारियल के दूध की मखनी ग्रेवी बनाकर, कोयले से स्मोकी फ्लेवर दिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पनीर टिक्का के लिए :
  2. 150 ग्रामपनीर (चोरस टुकड़ो में कटा)
  3. 1/2शिमला मिर्च (चोरस टुकड़ो में कटा)
  4. 1प्याज (चोरस टुकड़ो में कटा)
  5. मेरिनेट करने के लिए :
  6. 1 कपगाढ़ा दही
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचअदरख लहसुन का पेस्ट
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 चम्मचधनिया पावडर
  13. स्वादानुसार नमक
  14. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  15. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  16. ग्रेवी के लिए :
  17. 2-3 चम्मचतेल
  18. 1 -1 चम्मचखड़ा गरम मसाला
  19. 1 चम्मचअदरख लहसुन मिर्च का पेस्ट
  20. 2प्याज लंबे कटे
  21. 1/2नारियल
  22. 6-7काजु
  23. 6-7बादाम
  24. 2 चम्मचमगजतरी
  25. 2 चम्मचखसखस
  26. 1/2 कपदूध
  27. 50 ग्रामफीका मावा
  28. 1 चम्मचलाल मिर्च
  29. 1/2 चम्मचहल्दी
  30. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  31. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  32. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  33. 1/2 चम्मचकसुरी मेथी
  34. स्वादानुसार नमक
  35. 2 चम्मचहरा धनिया
  36. स्मोकिंग के लिए:
  37. 1 छोटाटुकड़ा कोयला
  38. 1/2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेरिनेट करने की सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें, फिर इसमें पनीर, प्याज और शिमला मिर्च डालकर मिक्स करके1घन्टा फ्रिज में रख दे। अब नॉनस्टिक तवे पर या ग्रिल पेन में थोड़ा घी लगाकर पनीर, शिमला मिर्च और प्याज को दोनो तरफ से सिम आँच पर पकाये।

  2. 2

    ग्रेवी के लिए बादाम को 2 घण्टे पानी मे गलाकर रखे और काजु, मगजतरी,खसखस को दूध में 1 घन्टा गलाकर रखे।

  3. 3

    बादाम के छिलके निकाले ओर दुध में गली सामग्री के साथ मिक्स करे और मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाये। नारियल में थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में पीस ले, फिर छानकर नारियल का दूध तैयार करे। इस नारियल के दूध में पिसी हुई पेस्ट मिक्स करें।

  4. 4

    प्याज को उबलते पानी मे डालकर 2 मिनिट उबाले, फिर पानी निकालकर ठंडा करके मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाये।

  5. 5

    एक पेन में तेल गरम करके खडा मसाला और अदरख लहसुन मिर्च का पेस्ट डालकर 1 मिनिट पकाये फिर प्याज की पेस्ट ड़ालकर मिक्स करें।

  6. 6

    प्याज जब पिंक हो जाय तब इसमें सारे मसाले डाले और मिक्स करें। नारियल का मिक्सचर ओर मावा डालकर मिक्स करे।2 मिनिट बाद नमक और कसुरी मेथी डाले। जरूरत के हिसाब से पानी डालकर सिम आँच पर 5 मिनिट पकाये।

  7. 7

    पनीर, शिमला मिर्च, प्याज डालकर 2 मिनिट पकाये।

  8. 8

    अब स्मोकिंग के लिए सब्जी के बीच मे कटोरी रखे, इस मे जलता कोयला रखे, ऊपर से घी डालकर तुरन्त ही ढक्क्न बन्द करे।

  9. 9

    2 मिनिट बाद गरम गरम सब्जी में हरा धनिया डालकर पराठा या नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
पर
Mandsaur (M.P)
cooking is my passion...
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes