सूजी हलवा (suji halwa recipe in hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#pr
आज मेरी बेटी ने यह सूजी का हलवा बनाया है

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लो
  1. 100 ग्राम रवा
  2. 200 ग्रामचीनी
  3. 2 बड़े चम्मचशुद्ध घी
  4. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 8-10बादाम
  6. 15-20का जून
  7. 2 चम्मचचिरौंजी
  8. 3 चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सूजी को छान लें और साफ कर ले

  2. 2

    एक कढ़ाई गर्म होने रखें और उसमें घी डाल दें फिर सूजी डाल दें और गैस हल्की कर दें चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक भूने

  3. 3

    जब सूजी डार्क गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसमें दो गिलास पानी डाल दें और चलाते हुए 5 मिनट को खोलाए

  4. 4

    फिर उसमें चीनी डाल दें और लगातार चलाते रहें जब चीनी का पानी सूख जाए और कढ़ाई पर हलवा चिपकने लगे तब उसमें इलायची पाउडर और गरीऔर थोड़ी सी मेवा काट कर डाल दें 5 मिनट के लिए ढक दे

  5. 5

    हमारा सूजी का हलवा बन कर तैयार है एक प्लेट में थोड़ा सा हलवा ले ले और उसके ऊपर मेवा की सजावट कर दें हमारा सूजी का हलवा सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes