ओरियो बिस्कुट केक (Oreo biscuit cake recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#du2021#bfr
आज मैं ओरियो बिस्कुट केक बनाई हूँ।बच्चें का फ़ेवरेट ओर बनाने में भी आसान।

ओरियो बिस्कुट केक (Oreo biscuit cake recipe in Hindi)

#POM#du2021#bfr
आज मैं ओरियो बिस्कुट केक बनाई हूँ।बच्चें का फ़ेवरेट ओर बनाने में भी आसान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55मिनट
6-8 लोग
  1. 2पॉकेट ओरियो biscut (250gram) 1/2कप चीनी
  2. 1/2 कपदूध रूम टेमरेचर में ठंडा किया हुआ,
  3. 2पैकेट ईनो पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार चॉकलेट के टुकड़े सजाने के लिए,
  5. आवश्यकतानुसारजेम्स चॉकलेट,थोड़ी सी काजू

कुकिंग निर्देश

55मिनट
  1. 1

    बिस्कुट के क्रीम को निकाल कर बिस्कुट को मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    फिर बिस्कुट के साथ ही दूध और चीनी को डाल कर मिक्सी में पीस लें

  3. 3

    अब एक बरतन में मिश्रण को निकाल लें।मैं कुकर में बनाई हूँ।तो कूकर को गर्म करें उसमे 2कप नमक फैला दें।

  4. 4

    जब तक कूकर गर्म होता है तब तक केक टीन को रेडी करें।

  5. 5

    टिन में ब्रश से तेल या घी लगाएं और बटर पेपर लगा कर सेट करें।

  6. 6

    अब बिस्कुट वाले मिश्रण में ईनो पाउडर को मिलाये अच्छे से और केक टिन में डाल दे।

  7. 7

    कुकर की सीटी निकाल कर ढक्क्न लगा दे।

  8. 8

    45-55मिनट तक पकने दे।बीच बीच मे चेक करें कि पका है या नहीं उसके लिए केक में चाकू डाले चाकू साफ निकले तो केक रेडी है वरना थोड़ी ओर पकनें दे।

  9. 9

    अब केक को निकाले ठंड़ी होने दे।गर्म पानी के ऊपर रख कर चॉकलेट को पिघलाएं ।अब इस चॉकलेट को हल्के हाथों से केक के उपर फैलाये।

  10. 10

    चारों ओर अच्छे से लगाने के बाद । काजू या कोई और ड्राई फ्रूट्स भी कद्दूकस कर के सजा सकती है।मैं काजू यूज़ की हूँ।कुछ बचे हुए चॉकलेट को कद्दूकस कर के ऊपर से छिडक दे।और जेम्स चॉकलेट से सजा दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes