छोले (chole recipe in Hindi)

Naina625
Naina625 @Naina6
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 से 7 लोग
  1. 1 किलोकाबुली चने
  2. 3-4प्याज
  3. 4-5टमाटर
  4. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी अदरक बारीक कटी हुई
  5. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा
  7. 2 छोटी चम्मचछोले मसाला
  8. 1/2गिलास चाय पत्ती का पानी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    काबुली चने को धोकर रात भर पानी में भिगो लें। अब इसमें 1 चम्मच नमक और पानी डालकर उबालें

  2. 2

    प्याज टमाटर को मिक्सी में पीस लें।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें। इसके गर्म होने के बाद इसमेंजीरा डालें। और प्याज़ और टमाटर डालकर भून ले इसमें सारे मसाले डाल ले और इस पेस्ट को तेल छोड़ने तक भूने।

  4. 4

    मसाले अच्छी तरह से भून जाए तब इसमें उबले चने डालें। अब इसमें चाय पत्ती का पानी काला नमक और नमक भी डाल दें अगर गाड़ी लगे तो थोड़ा सा पानी और डाल दे।

  5. 5

    चना मसाला डालकर 10 मिनट धीमी आंच पर पकाने के बाद आज बंद कर दे।

  6. 6

    आपके स्वादिष्ट छोले तैयार है इसे गरम-गरम भटूरे या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Naina625
Naina625 @Naina6
पर

Similar Recipes