छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

Pragati
Pragati @Pragati_

छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 लोग
  1. 1 कटोरीसफेद छोले
  2. 1 कटोरीचावल
  3. 2प्याज
  4. 4टमाटर
  5. 2 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  6. स्वादानुसारस्वाद
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचछोले मसाला
  9. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1गिलास चाय पत्ती का पानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    छोले को धोकर सारी रात के लिए भिगो दे। सुबह उसे नमक और चायपत्ती का पानी डालकर उबाल लें।एक कढाई में तेल गरम कर जीरा, लहसुन भुने फिर प्याज भुने। सभी मसाले, टमाटर और अदरक डालकर भुने।

  2. 2

    उबले चने डालकर भुने। फिर छोले का बचा हुआ पानी डालकर तरी बना ले। हरा धनिया और कसूरी मेथी डाले। थोड़ी देर पकाएं। छोले तैयार है।

  3. 3

    कुकर में 2 गुना पानी डालकर चावल उबाल ले। गरमा गरम छोले और चावल सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pragati
Pragati @Pragati_
पर

Similar Recipes