पनीर एंड कॉर्न ओपन सैंडविच (paneer and corn open sandwich recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#2022 #week1

प्रोटीन और फ़ाइबर से भरपूर ओपन सैंडविच नाश्ता या शाम की चाय के साथ खाया जा सकता है।
इसको बिना सैंडविच मेकर के बनाया जा सकता है।

पनीर एंड कॉर्न ओपन सैंडविच (paneer and corn open sandwich recipe in Hindi)

#2022 #week1

प्रोटीन और फ़ाइबर से भरपूर ओपन सैंडविच नाश्ता या शाम की चाय के साथ खाया जा सकता है।
इसको बिना सैंडविच मेकर के बनाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ -२० मिनिट
  1. 2आटा ब्रेड स्लाइस
  2. 1/2 कपमसला हुया पनीर
  3. 1/2 कप उबले मक्का के दाने
  4. 1/2 कप प्याज़
  5. 2 चम्मच बारीक कटी शिमला मिर्च
  6. 2 चम्मच बीज निकाल कर बारीक कटा टमाटर
  7. 1/4 चम्मच कुटी काली मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 चम्मच लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

१५ -२० मिनिट
  1. 1

    पनीर को मसाला लें।

  2. 2

    अब इसमें उबाले हुए मक्का के दाने, कटा प्याज़, और शिमला मिर्च मिला दें।

  3. 3

    इसके बाद स्वादानुसार नमक,कुटी काली मिर्च, लाल मिर्च बारीक कटा टमाटर मिला दें।

  4. 4

    एक पैन को १/२ चम्मच मक्खन से चुपड़ दें, एक ब्रेड के ऊपर पनीर और कॉर्न का मिश्रण राख कर पैन में रख दें और ढक कर मध्यम आँच पर १ मिनिट सेंक लें।

  5. 5

    सैंडविच को टमाटर के स्लाइस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes