वेजिटेबल मैगी (Vegetable maggi recipe in hindi)

Ekta A Goel
Ekta A Goel @Ektankit

#mcw यह बच्चो को बहुत पसंद होती है और हम इस को स्वास्थ्यवर्धक बना सकते है आइए बनाते है।

वेजिटेबल मैगी (Vegetable maggi recipe in hindi)

#mcw यह बच्चो को बहुत पसंद होती है और हम इस को स्वास्थ्यवर्धक बना सकते है आइए बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 पैकेट मैगी
  2. 1प्याज (छोटा छोटा कट कर ले)
  3. 4हरी मिर्च (छोटा छोटा कट कर ले)
  4. 1टमाटर (छोटा छोटा कट कर ले)
  5. 1/2 कप मटर
  6. 4 चम्मच तेल
  7. 1 पैकेट मैग्गी
  8. 1/4 चम्मच मिर्ची पाउडर
  9. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मच नमक
  11. 1/4 चम्मच धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को हल्का उबाल ले ताकि मैगी में आसानी से पक जाये |
    गैस पे पैन चढ़ाये और गरम हो जाने पे उसमे तेल डाले

  2. 2

    फिर उसमे प्याज,मिर्च और मटर डालकर मिलाये |
    फिर उसमे टमाटर डालकर अच्छी तरह से भुने |

  3. 3

    थोड़ी देर पकने के बाद जब मटर भून जाये तो उसमे मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर मैगी मसाले और हल्का नमक डालकर भुने |

  4. 4

    फिर उसमे इतना पानी डालें जिसमे मैगी पूरी तरह से पानी के अंदर हो |

  5. 5

    फिर उसमे मैगी के पीस डाल दे अब उसे ढक दे और 5 मिनट के बाद उसे चम्मच से चला के उसे अलग कर दे और थोड़ी देर पकने दे |

  6. 6

    जब पानी थोड़ी बची हो तो उसमे तो उसमे धनिये के पत्ते को बारीक़ करके उसमे डाल दे और उसे थोड़ी देर पकने दे |

  7. 7

    उसके बाद गैस बंद करे और मैगी को किसी कटोरे में निकाल दे |और यहाँ पे आपकी यम्मी-यम्मी मैगी रेडी हो गयी | इसे खुद खाये और दुसरो को भी खिलाये |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ekta A Goel
Ekta A Goel @Ektankit
पर

Similar Recipes