सोया चाप (Soya chaap recipe in hindi)

Ekta A Goel
Ekta A Goel @Ektankit

#mcw
सोया चाप पंजाब और हरियाणा में बहुत प्रसिद्ध है इसे कई तरह से बनाया जाता है सोया चाप में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है इसलिए ये स्वास्थ्यवर्धक है।आज मैंने मैगी मसाला सोया चाप बनाया है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है आइये देखे इसे कैसे बनाये

सोया चाप (Soya chaap recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#mcw
सोया चाप पंजाब और हरियाणा में बहुत प्रसिद्ध है इसे कई तरह से बनाया जाता है सोया चाप में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है इसलिए ये स्वास्थ्यवर्धक है।आज मैंने मैगी मसाला सोया चाप बनाया है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है आइये देखे इसे कैसे बनाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
5 लोग
  1. 400 ग्रामसोया चाप
  2. 2टमाटर
  3. 6 कली लहसुन
  4. 2 इंच अदरक का टुकड़ा
  5. 2 प्याज
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 छोटी चम्मच कश्मीरी लालमिर्च
  8. 2 छोटी चम्मच धनियां पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  13. 2 पैकट मैगी मसाला ए मैजिक
  14. 100 ग्राम दही
  15. 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला
  16. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  17. 1 इंच दालचीनी
  18. 4लौंग
  19. 3हरी इलायची
  20. 4 कालीमिर्च

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोया चाप को 5 मिनट उबलते पानी में डाले और निकाल कर थोड़ा ठंडा होने दे और उसकी स्टिक निकाल कर गोल गोल काट ले

    अब तेल गरम कर मध्यम आँच पर सुनहरा होने तक तल लें

  2. 2

    अब प्याज़ को भी सुनहरा होने तक तले फिर इसका भी पेस्ट बना लेअब बचे तेल में खड़े मसाले डाले और चटकने के बाद टमाटर वाला का पेस्ट डालकर अछे से 4 मिनट तक भूने या जब तक तेल अलग न हो तब तक भूने फिर नमक हल्दी मिर्च धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालकर 1 मिनट भूने

  3. 3

    अब तले हुए चाप में चाट मसाला और दही डालकर अछे से मिला ले और रख दे टैब तक टमाटर लहसुन और अदरक को पेस्ट बना ले और प्याज़ को लंबाई में काट ले

  4. 4

    मसाले अछे से भुनने के बाद इसमें प्याज़ का पेस्ट मिला कर फिर 2 मिनट भुने धयान रहे सभी काम हमे धीमी आंच पर करना है

  5. 5

    फिर इन मसालों में मैरीनेट चाप को डालकर अछे से 5 मिनट भूनना है फिर जरूरत के अनुसार पानी डाल कर उसमे गरमफिर इन मसालों में मैरीनेट चाप को और मैगी मसाला डालकर अछे से 5 मिनट भूनना है फिर जरूरत के अनुसार पानी डाल कर उसमे गरम मसाला और कसूरी मेथी डाले

  6. 6

    ढंक कर 10 मिनट पका लें

    10 से 15 मिनट बाद आपकी सब्जी बन कर तैयार है खाने के लिए
    ढंक कर 10 मिनट पका लें

    10 से 15 मिनट बाद आपकी सब्जी बन कर तैयार है खाने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta A Goel
Ekta A Goel @Ektankit
पर

कमैंट्स

Similar Recipes