स्टफ मूंग दाल चीला (stuff moong dal cheela recipe in Hindi)

Ravina Sethi
Ravina Sethi @Ravina803

#ff

स्टफ मूंग दाल चीला (stuff moong dal cheela recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#ff

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
चार लोग
  1. 2 कपभिगोया हुई हरी छिलके वाली मूंग दाल
  2. 4हरी मिर्च
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 1 बड़ा चम्मचजीरा
  5. स्वाद के अनुसारथोड़ा सा हींग
  6. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  7. 1 कपउबली हुई मटर
  8. आवश्यक्तानुसारकसा हुआ पनीर
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    दाल को 4 से 5 घंटे के लिए भिगो कर रखते हैं फिर इसके छिलके उतारकर धो ले

  2. 2

    अब इस दाल को मिक्सी में डालें उसमें हरी मिर्च अदरक का टुकड़ा और जीरा हींग डालकर बारीक पीस लें और इसे 10 मिनट तक फेंटते रहे जिससे यह हल्की हो जाए

  3. 3

    अब गाजर को कद्दूकस कर लें मटर को भी इसमें मैच कर ली और इसमें पनीर हरा धनिया हरी मिर्च हल्दी गरम मसाला चाट मसाला डालकर मिक्सर बना ले

  4. 4

    अब तभी को गर्म करें उस पर पानी का छींटा लगाएं और हल्का सा तेल डाल कर पूछ ले अब इस पर चीले को फैलाएं और उस पर थोड़ा सा भरावन रखें और थोड़ी सी दाल और लेकर उसको ऊपर से ढक दें

  5. 5

    थोड़ा थोड़ा तेल लगाकर चीले को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शेक ले

  6. 6

    गरमा गरम चीला चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ravina Sethi
Ravina Sethi @Ravina803
पर

कमैंट्स

Similar Recipes