बथुआ का पराठा

Mahi
Mahi @cook_32279648

#ff

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबथुआ
  2. 1आलू उबला हुआ
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 कटोरीगेहूं का आटा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बथुआ को उबाल कर उसको पीस ले साथ में अदरक व मिर्च भी पीस ले |

  2. 2

    पिसे हुए मिश्रण को आटे में मिलाये व सब मसाले भी डाल दें फिर आटा गूंथ लें |
    10 मिनीट के लिए उसे रख दें फिर आटे को अच्छे सेमसल लें व उसकी चपाती बना ले |

  3. 3

    आपके गर्म गर्म पराठा तैयार है इसे आप गुड़ व अचार के साथ परोसें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mahi
Mahi @cook_32279648
पर

Similar Recipes