सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1पिज़्ज़ा ब्रेड
  2. 4टमाटर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. आवश्कतानुसार पिज़्ज़ा मसाला
  5. आवश्यकतानुसार चीज़
  6. 1प्याज

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को धोकर पानी के अंदर उबाल लेंगे जब टमाटर पक जाए तो उसका छिलका उतारकर टमाटर को अच्छे से मैश करेंगे फिर कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर टमाटर को अच्छे से पकाएंगे उसके अंदर नमक मिर्ची डालकर पका देंगे और एक अच्छी पयूरी बनाएंगे

  2. 2

    फिर शिमला मिर्ची प्याज़ इनको काटकर हल्की आंच पर पकाएंगे जब यह पक जाए तब इसको गैस से उतारकर ठंडा करके रख लेंगे फिर पिज़्ज़ा ब्रेड पर टमाटर की प्यूरी चीज़

  3. 3

    और पिज़्ज़ा मसाला इन सब को लगाएंगे और ओवन में 10 मिनट के लिए रख देंगे जब यह अच्छे से पक जाए तब इसको सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Ragini Sukla
Ragini Sukla @Ragini456
पर

Similar Recipes