पिज़्ज़ा(pizza recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

पिज़्ज़ा(pizza recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 लोग
  1. 3 कपमैदा
  2. 3 चम्मच भुना चना
  3. 3 चम्मच सोयाबीन का आटा
  4. 1 कपओट्स, राई, सूरजमुखी के बीज़, कनोला और असली के बीज मिले हुए
  5. 1 चम्मचसूखा खमीर
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 2 कपपानी
  8. 2 चम्मच जैतून का तेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. सॉस तैयार करने के लिए
  11. 3-4टमाटर, छिला हुआ
  12. 3 चम्मचजैतून का तेल
  13. 2 कपटमाटर पेस्ट
  14. 10-12ताज़ा पुदीने की पत्ती
  15. स्वादानुसारनमक और काली मिर्च (स्वादानुसार)
  16. पिज़्ज़ा बनाने के लिए
  17. 600 ग्रामपिज़्ज़ा बेस के लिए गूंथा मैैदा
  18. 1 1/2 चम्मचमोज़रेला चीज़
  19. 1 1/2 कपमशरूम(कटे हुए और जैतून के तेल में हल्के भुने हुए)
  20. 3/4 कपसॉस
  21. आवश्यक्तानुसारएक्सट्रा वर्जिन जैतून का तेल (ऊपर से डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पिज़्ज़ा बेस बनाने के लिए:सूखे खमीक को गुनगुने पानी और चीनी में मिला लें।थोड़ी देर के लिए साइड रख दें। एक कटोरी में मैदा, भुना चना, सोयाबीन का आटा, नमक और सभी प्रकार के बीज मिला लें।अब इसमें साइड रखा खमीर मिक्स करें। अच्छी तरह गूंथ लें।ऊपर से थोड़ा जैतून का तेल लगाकर गूंथें और साइड रख दें।

  2. 2

    पिज़्ज़ा सॉस बनाने के लिए:टमाटर को मिक्सी में प्यूरी कर लें। एक पैन में तेल गर्म करें उसमें प्यूरी करे टमाटर डालें।पहले उबाल लें फिर आंच को हल्का कर दें।इसके बाद इसमें टमाटर का पेस्ट, बैज़ल की पत्तियां, नमक और काली मिर्च मिलाएं। साइड रख दें।

  3. 3

    पिज़्ज़ा तैयार करने के लिए:गूंथे हुए मैदे की 12 गोल डिस्क बना लें।ऊपर से जैतून का तेल और सॉस लगाएं।इसके बाद चीज़ और मशरूम डाल कर 10 मिनट के लिए बेक कर लें।ध्यान रहे आपका ओवन पहले प्रीहीट हुआ हो।बेक हो जाने के बाद इसके ऊपर थोड़ा जैतून का तेल डालें।गार्निशिंग के लिए चिली फ़्लैकस् और बैज़ल की पत्तियों का इस्तेमाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes