आलू के चिप्स (aloo ke chips recipe in Hindi)

Riya
Riya @Riya9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 लोग
  1. 3-4बड़े आलू
  2. स्वादानुसारनमक (थोड़ा नमक अलग से भी)
  3. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलुओं को अच्छे से ढोलें।

  2. 2

    अब इन्हें पोंछकर छील लें।

  3. 3

    अब एक घियाकस लें और स्लाइस वाली तरफ से आलुओं को घिसें।

  4. 4

    अब घिसी हुई आलुओं को एक ट्रे में डालकर इनपर नमक छिड़के।

  5. 5

    अब इन्हें अच्छे से मिलाकर इनका पानी निकालें।

  6. 6

    अब इन्हें साफ पानी से धोएं।

  7. 7

    एक बड़े बर्तन में ठंडा पानी डालें और उसमें नमक मिलाएं।

  8. 8

    अब अपने चिप्स को उसमें डुबोकर छोड़ें।

  9. 9

    5 - 10 मिनट बाद इन्हें छानकर एक तौलिए से पोचलें।

  10. 10

    अब एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल डालें और इसे गरम होनेदें।

  11. 11

    अब चिप्स को इसमें छोड़कर तलें।

  12. 12

    हल्का सुनहरा रंग आने पर इन्हें निकालें और नमक छिड़के।

  13. 13

    इन्हें ठंडा होने के बाद चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Riya
Riya @Riya9
पर

कमैंट्स

Similar Recipes