आलू के मसालेदार चिप्स  (aloo ke masaledar chips recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#Sep
#Aloo
आलू के चिप्स बच्चों और बडो सभी को बहुत पसंद आते। चाय के साथ तो ये चिप्स बहुत मजेदार लगते। आजकल तो बाजार मे तरह तरह के मसालेदार चिप्स मिल रहे, लेकिन मै हमेशा ये मसालेदार चिप्स घर मे बनाती। इनको आलू से बनाया और इसमें चटपटा मसाला डालकर तैयार किया।

आलू के मसालेदार चिप्स  (aloo ke masaledar chips recipe in Hindi)

#Sep
#Aloo
आलू के चिप्स बच्चों और बडो सभी को बहुत पसंद आते। चाय के साथ तो ये चिप्स बहुत मजेदार लगते। आजकल तो बाजार मे तरह तरह के मसालेदार चिप्स मिल रहे, लेकिन मै हमेशा ये मसालेदार चिप्स घर मे बनाती। इनको आलू से बनाया और इसमें चटपटा मसाला डालकर तैयार किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2-3लोगो ke लिए
  1. 4आलू
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/4 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    आलू के चिप्स बनाने के लिए आलू को धोकर उनके छिलके उतार दे और चिप्स कटर से चिप्स काट ले। मैंने जाली वाले चिप्स काटे है आप प्लान भी काट सकते।

  2. 2

    अब in कटे हुए चिप्सों को फ्रिज के ठन्डे पानी मे 10मिनट के लिए डालकर रख दे।

  3. 3

    अब ठन्डे पानी से निकालकर in चिप्सों को किसी कॉटन के कपडे मे या टिसू पेपर मे फैला दे जिससे उनका पानी सुख जाये। एक कटोरी मे नमक, कालीमिर्च, लालमिर्च, और चाट मसाला को मिक्स करके रख ले।

  4. 4

    अब कढ़ाई मे तेल को गरम होने रखे और इन चिप्सों को डालकर सेंक ले।दोनों तरफ से उलट पलट कर सेके। इनको हम मीडियम से लो आंच मे सेकेंगे। अब इन चिप्सों को प्लेट मे टिसू पेपर लगाकर निकाल ले.।और तैयार मसाला को ऊपर से डालकर मिक्स करे।

  5. 5

    हमारे चटपटे, कुरकुरे आलू के चिप्स बनकर तैयार है। चाय के साथ या छोटी भूख के लिए ये चिप्स बहुत अच्छे लगते। इवनिंग स्नैक्स के लिए भी ये बढ़िया है। 😍🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes