अंकुरित मूंग दाल चीला (ankurit moong dal cheela recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#2022#week7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअंकुरित मूंग
  2. 1 टुकड़ाअदरक
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्कतानुसार पनीर
  9. आवश्यकतानुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम अंकुरित मूंग को पानी से धो कर साफ़ कर लें और छलनी में पानी निकाल दे।

  2. 2

    मिक्सी के पोट में हरी मिर्च अदरक काटकर डालें और हल्का दर्दरा पीस लें।

  3. 3

    सभी मसाले डालकर मिक्स करें और गर्म तवे पर हल्का घी लगाकर घोल को चीले के आकार में गोल फैलाएं। पनीर चारों ओर फैला दें।

  4. 4

    एक तरफ हल्का ब्राउन होने तक शेक लें ।पलट कर दूसरी ओर से भी इसी प्रकार हल्का कुरकुरा होने तक शेक लें।

  5. 5

    गरमा गरम खस्ता चीला हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व करें। यह चीला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes