सैंडविच (sandwich recipe in Hindi)

Hruti
Hruti @cook_33206445
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीमलाई
  2. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटी हुई
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  7. स्वादानुसारनमक
  8. थोड़े से चिल्ली फ्लेक्स
  9. 1पैकेट ब्रेड
  10. आवश्यकता अनुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कटोरी में लाए में सारी सामग्री मिलाएं

  2. 2

    ब्रेड का एक स्लाइस ले उस पर मलाई वाला मसाला फैलाए अब दूसरी ब्रेड से उसको कवर कर दे

  3. 3

    तवे पर बटन लगाकर दोनों तरफ से करारा होने तक दबाकर सेंक लें

  4. 4

    यह सैंडविच बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है आप भी एक बार जरूर ट्राई करें। तवे पर बटन लगाकर दोनों तरफ से करारा होने तक दबाकर सेंक लें

  5. 5

    अब गरमा गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hruti
Hruti @cook_33206445
पर

Similar Recipes