कलरफुल पनीर सैंडविच(Colorful Paneer Sandwich recipe in hindi)

AGGARWAL charu
AGGARWAL charu @Useful

#cwar मुझे नई नई रेसिपी बनाना पसंद है तो आज मैंने थोड़े से अलग तरीके से कलरफुल पनीर सैंडविच बनाए हैं और इसमें बहुत सारी है सब्जी डाली है जो यह बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आते हैं

कलरफुल पनीर सैंडविच(Colorful Paneer Sandwich recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#cwar मुझे नई नई रेसिपी बनाना पसंद है तो आज मैंने थोड़े से अलग तरीके से कलरफुल पनीर सैंडविच बनाए हैं और इसमें बहुत सारी है सब्जी डाली है जो यह बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीकद्दूकस किया हुआ पनीर
  2. 1गाजर घिसी हुई
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1प्याज बारीक कटी हुई
  6. कुछमक्का के दाने उबले हुए
  7. 2 बड़े चम्मचहंग कर्ड
  8. 1खीरा बारीक कटा हुआ
  9. थोड़ी सी बारीक पत्ता गोभी कटी हुई
  10. 1ब्रेड का पैकेट
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई थोड़ा सा बारीक कटा हुआ धनिया
  13. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. आधी चम्मच चाट मसाला
  15. आधी चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  16. बटर सैंडविच सेंकने के लिए
  17. आधी कटोरी हरे धनिया पुदीने की चटनी
  18. थोड़ी सी टमाटर सॉस
  19. 2 चम्मचचुकंदर का जूस

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बाउल लेंगे और उसमें पनीर को अच्छे से मैश कर लेंगे फिर उसमें योगर्ट और स्वादानुसार नमक डाल कर अच्छे से मैश करेंगे

  2. 2

    पनीर मैश किए हुए को अब दो भागों में बांट लेंगे एक भाग में दो से तीन चम्मच हरी चटनी के मिलाएंगे और एक भाग में चुकंदर का रस मिलाएंगे

  3. 3

    अब चुकंदर वाले मिश्रण में सारी लाल सब्जियां,हरी मिर्च,हरा धनिया, स्वीट कॉर्न, प्याज और सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएंगे

  4. 4

    अब चटनी वाले मिश्रण में सारी हरी सब्जियां, हरी मिर्च, हरा धनिया,स्वीट कॉर्न, प्याज और सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएंगे

  5. 5

    अब ब्रेड की दो स्लाइस ले लेंगे एक तरफ हरी चटनी लगाएंगे और एक तरफ टमाटर सॉस लगाएंगे बीच में लाल वाली स्टफ़िंग भरेंगे और बंद कर देंगे इसी तरह से दो ब्रेड स्लाइस लेंगे एक तरफ हरी चटनी और एक तरफ टमाटर सॉस लगाएंगे और बीच में हरी वाली स्टफ़िंग भरेगे और बंद कर दें इसी तरह से सारे ब्रेड भर कर तैयार कर लें

  6. 6

    अब गैस पर गि्लड पैन रखें और धीमी आंच पर गर्म करें अब ब्रेड पर बटर लगा देंगे पैन पर रखें दुसरी तरफ भी बटर लगा देंगे करारे होने तक शेक लेंगे इसी तरह से सारे ब्रेड को दोनों तरफ से शेक लेंगे अब तैयार ब्रेड को बीच में से काट लेंगे और हरी चटनी, टमाटर सॉस के साथ सर्व करेंगे तैयार है हमारा गरमा गरम कलरफुल पनीर सैंडविच

  7. 7

    नोट ~ सब्जियां आप अपनी मनपसंद कोई भी डाल सकते हैं और इनको गिल पेन की जगह नार्मल पैन पर भी शेक सकते है योगर्ट बनाने के लिए मैंने एक कटोरी दही को चार से 5 घंटे सूती कपड़े में बांधकर लटका दिया था तो वह योगर्ट बन गया इसको आप किसी भी चीज़ में यूज कर सकते हैं इससे कोई भी चीज़ पतली नहीं होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
AGGARWAL charu
पर

Similar Recipes