वेज मैगी (veg maggi recipe in HindI)

Rajini Tyagi
Rajini Tyagi @Rajini9

वेज मैगी (veg maggi recipe in HindI)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 1पैकेट मैगी
  2. 1 कपमटर
  3. 1 कपकटी हुई गाजर
  4. 1 कपशिमला मिर्च
  5. 1टमाटर एक बड़ा
  6. 2हरी मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचबटर
  9. 1प्याज
  10. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को हल्का उबाल ले ताकि मैगी में आसानी से पक जाये ।

  2. 2

    1 बर्तन में मक्खन डालकर उसमें कटी प्याज़ और टमाटर डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

  3. 3

    अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी डाल दें और कटी हुई बारीक सब्जियां भी डाल दें पानी गर्म होने पर मैगी और इसका मसाला डाल दे और अच्छे से मिला दे।

  4. 4

    अब इसे ढककर 5 मिनट पकाएं

  5. 5

    5 मिनट बाद ढक्कन को हटा दे तथा एक बार फिर चला दे और जब मैगी गल जाए और पानी ना रहे तो बाउल में पलट दे और गरम-गरम खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rajini Tyagi
Rajini Tyagi @Rajini9
पर

कमैंट्स

Similar Recipes