स्पिनॅच कॉर्न चीज़ सेैंडविच (Spinach corn cheese sandwich recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rg4
#BR
यह एक क्रीमी,हेल्दी और स्वादिष्ट सैंडविच है, जो झटपट बन जाता है.अगर दिन की शुरूवात इस हेल्दी सैंडविच से की जाएं तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता .यह आपको दिनभर ऊर्जावान बनाएं रखेगा .इस सैंडविच को छोटे - बड़े सभी पसंद करेंगे

मैंने पालक, गाजर, स्वीट कॉर्न, पनीर और चीज़ से इसका भरावन तैयार किया हैं.इसकी क्रीमी स्टफिंग बहुत जायकेदार और स्वादिष्ट लगती है.जिन्हें पालक नहीं पसंद ,वो भी इसे बड़े चाव से खाएंगे !

स्पिनॅच कॉर्न चीज़ सेैंडविच (Spinach corn cheese sandwich recipe in Hindi)

#rg4
#BR
यह एक क्रीमी,हेल्दी और स्वादिष्ट सैंडविच है, जो झटपट बन जाता है.अगर दिन की शुरूवात इस हेल्दी सैंडविच से की जाएं तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता .यह आपको दिनभर ऊर्जावान बनाएं रखेगा .इस सैंडविच को छोटे - बड़े सभी पसंद करेंगे

मैंने पालक, गाजर, स्वीट कॉर्न, पनीर और चीज़ से इसका भरावन तैयार किया हैं.इसकी क्रीमी स्टफिंग बहुत जायकेदार और स्वादिष्ट लगती है.जिन्हें पालक नहीं पसंद ,वो भी इसे बड़े चाव से खाएंगे !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6-8ब्रेड स्लाइस
  2. 1 कपस्वीट कॉर्न
  3. 1 कपपालक बारीक कटी हुई
  4. 1छोटी गाजर (कद्दूकस की हुई)
  5. 60 ग्रामपनीर छोटे क्यूब्स में कटा हुआ
  6. 1/2 कपमोजरेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  7. 3चीज़ स्लाइस
  8. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  9. 1/3 चम्मचव्हाइट पेपर
  10. 2 छोटा चम्मचबटर
  11. 1 चम्मचमैदा
  12. 2लहसुन बारीक कटा
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    स्पिनॅच कॉर्न चीज़ सैंडविच बनाने की सभी सामग्री निकाल लीजिए पनीर को छोटे क्यूब साइज में काट लीजिए और स्वीट कॉर्न को थोड़े से पानी में उबाल लीजिए.

  2. 2

    चीज़ को कद्दूकस कर लीजिए पनीर के ऊपर हल्दी पाउडर, चिली फ्लेक्सऔर हल्का नमक डालकर स्प्रिंकल कर 5- 7 मिनट में मेरीनेट होने के लिए रख दीजिए

  3. 3

    दूसरी तरफ पेैन गर्म कर एक छोटा चम्मच बटर डालें और उसमें कटे हुए लहसुन डालकर सोते करें फिर कद्दूकस किए हुए गाजर डालकर 2 मिनट पकाएं फिर पालक और स्वीट कॉर्न भी डाल दें और नमक डालकर मिक्स करें

  4. 4

    अब चिल्ली फ्लेक्स, व्हाइट पेपर और पनीर भी मिला दें 1 मिनट बाद सभी को एक प्लेट में निकाल ले.

  5. 5

    पैन में 1 छोटा चम्मच बटर डाले फिर उसमे मैदा डालकर धीमी आंच पर भुनें. यहां फ्लेम को अनिवार्य रूप से धीमा रखना है जब मैदे से अच्छी सी खुशबू आने लगे तो पानी मिलाएं और बराबर चलाते हुए डिप तैयार करे. स्वाद के अनुसार नमक मिला ले और बराबर चलाते हुए उसमें तैयार किया हुआ मिश्रण डाले साथ ही आधा कद्दूकस क्या हुआ चीज़ भी डाल दें

  6. 6

    1/2 मिनट बाद गैस ऑफ कर दे. अब ब्रेड को ग्रिलर टोस्टर में शेक कर निकाल लें और उसपर चीज़ स्लाइस रखे फिर मिश्रण की टॉपिग करें

  7. 7

    कद्दूकस क्या हुआ चीज़ ऊपर से डाल दे डालें और दूसरी ग्रिल की हुई ब्रेड से कवर कर दे

  8. 8

    स्पिनॅच कॉर्न चीज़ सैंडविच रेडी हैं|

  9. 9

    नोट:
    आप बिना लहसुन के भी इसे बना सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (60)

Similar Recipes