मसाला पास्ता (masala pasta recipe in Hindi)

Pooja
Pooja @cook_34422606
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 1बड़ा टमाटर
  2. 2मीडियम साइज के प्याज़
  3. 1बड़ी शिमला मिर्ची
  4. 250 ग्रामपास्ता
  5. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 1गाजर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सभी सब्जियाँ कट कर लीजिए । पास्ता के लिए पानी उबला कर लीजिए, उसमे उबाल आने दीजिय और नमक & तेल की कुछ बूँदे डाल दीजिय ।

  2. 2

    पास्ता को उभाल कर लीजिये । मुलायम होने के बाद गैस बंद कर दीजिय, छान लीजिए उसके बाद ठंडा पानी डाल दीजिय चिपके नहीं होंगे एसे करने से पास्ता

  3. 3

    अब गैस पर कढ़ाई रख दीजिय उसमे तेल डाल दीजिय उसमे प्याज़, हरी मिर्ची कटी हुई डाल दीजिय, उसके बाद शिमला मिर्ची, गाजर डाल दीजिये । अब टमाटर डाल दीजिय । अब नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डाल दीजिय फिर सोया सॉस डाल दीजिय, टोमेटो सॉस डाल दीजिय

  4. 4

    उस के बाद पास्ता डालकर नमक डाल दीजिय और चम्मच से मिक्स कर लीजिए 2 मी ढक्कन रख दीजिय ।बनकर तैयार है वेजीज पास्ता ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja
Pooja @cook_34422606
पर

कमैंट्स

Similar Recipes