मेथी का पराठा (Methi ka paratha recipe in hindi)

Sonakshi mittal
Sonakshi mittal @Sonakshi11
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 2 बड़ी कटोरी गेहूं का आटा
  2. 250 ग्राममेथी
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचसौंफ
  5. 1 छोटी चम्मचहींग
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचसे कम हल्दी पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयनके लिए
  11. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे को छान कर उसमे बेसन मिला देंगे और सारे मसालों को मिला देंगे। जैसे कि सौंफ, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, हींग, हरी मिर्च ।

  2. 2

    अब आटे में मेथी को थोड़ा बारीक काट कर मिला देंगे।

  3. 3

    मेथी और सारे मसालों को डालकर अच्छे से मिला लेंगे,उसके बाद थोड़ा तेल का मोयनडालेंगे ओर पानी से आटे को गूंथ लेंगे।

  4. 4

    थोड़ा मुलायम आटा लगाने के बाद उसके पराठे बेलेंगे।

  5. 5

    अब गैस पर तवे को गर्म होने रख देंगे और तवे पर थोड़ा तेल लगा कर पराठे को डाल देंगे।पराठे को एक तरफ से सिकने देंगे

  6. 6

    जब वह सिक जायेगा तब उस पर तेल लगा कर दूसरी तरफ से सेकेंगे।

  7. 7

    आपका मेथी पराठा तैयार है गरमा गरम पराठा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonakshi mittal
Sonakshi mittal @Sonakshi11
पर

कमैंट्स

Similar Recipes