साबूदाना वड़ा और धनिया की चटनी (sabudana vada aur dhaniya ki chutney recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

#shiv and #wow2022 मैने वर्त में बनाने के लिए साबूदाना वड़ा और धनिया की चटनी बनाई हू, काफी टेस्टी लगते है खाने में आप लौंग भी बनाए।

साबूदाना वड़ा और धनिया की चटनी (sabudana vada aur dhaniya ki chutney recipe in Hindi)

#shiv and #wow2022 मैने वर्त में बनाने के लिए साबूदाना वड़ा और धनिया की चटनी बनाई हू, काफी टेस्टी लगते है खाने में आप लौंग भी बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 2आलू
  3. 1/4 कपचिनिया बादाम भुने हुए
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वाद के अनुसारसेंधा नमक
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 5काली मिर्च
  8. स्वादानुसारनींबू का रस
  9. 1 चम्मचअदरक
  10. 2डंठल धनिया पत्ता
  11. चटनी के लिए
  12. 1 कपधनिया पत्ता
  13. 1 इंचअदरक
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1/2 कपदही
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से धो ले, थोड़े पानी डाल कर रखे,उसे 3 घंटे भिगोकर रखे,उसके बाद उसे बर्तन में निकले ।

  2. 2

    उसमे बादाम को भून कर दारदारा पिस कर डाले उबले आलू को घिस कर डाले,उसमे हरी मिर्च, जीरा, अदरक,काली मिर्च और सेंधा नमक डाले। नींबू का रस डाले,अच्छे से मिलाए।

  3. 3

    हाथो में थोड़ा सा ले और गोल गोल बनाकर चिपटा करे। हमे ये ध्यान रखना है की पूरा चिकना बने,कही भी क्रैक न हो नही तो वो फट जायेगी तलने मे।

  4. 4

    गैस पर कड़ाई रखे उसमे एक एक कर डाले और सभी को मीडियम आंच पर फ्राई करे।लीजिए तैयार हो गई साबूदाना बड़ा।

  5. 5

    अब चटपटी चटनी के लिए हम एक मिक्सी जार लेंगे उसमे धनिया पत्ती,अदरक, दही, हरी मिर्च और सेंधा नमक डालेंगे।उसे पिस लेंगे।

  6. 6

    लीजिए वर्त के लिए साबुदाना वड़ा और धनिया की चटनी तैयार हो गई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes