नमकीन पुलाव (namkeen pulao recipe in Hindi)

Anshul jain
Anshul jain @cook_34954986
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बाउल बासमती चावल
  2. 1बाउल हरी मटर
  3. 1प्याज
  4. 1तेज पत्ता
  5. 4-5काली मिर्च
  6. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  7. 3-4लौंग
  8. 2इलायची
  9. 3 चम्मचघी
  10. 2हरी मिर्च
  11. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 10-12काजू(ऑप्शनल)
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को अच्छे से धो कर आधा घंटा भिगोए अब कूकर में घी गरम करे

  2. 2

    उसमे काजू डाले ओर फ्राई कर ले उसी घी में जीरा डाले बाद में तेज पत्ता,लौंग,इलायची,दालचीनी, काली मिर्च सब खड़े मसाले डाले ओर भुने अब उसमे प्याज़ डाले ओर गोल्डन क्लर की हो तब तक भूने

  3. 3

    अब हरी मिर्च और अदरक लहसुन की पेस्ट डाले ओर भुने अब मटर डाले ओर 2 मिनिट भुने ज्यादा नही पकाना है अब चावल का सब पानी निकल दे

  4. 4

    अब उसमे चावल डाले ओर 2 मिनिट पकाए अब उसमे पानी डाले जितना चावल ले उनसे डबल पानी डाल ना है

  5. 5

    अब पानी में उबाल आने दे ओर फिर उसमे नमक डाले ओर मिक्स करे अब कूकर को बंध करके एक विसल लगाए ओर फिर गेस बंध करके कूकर को ठंडा होने दे बाद में कूकर को खोल कर हल्के हाथों से पुलाव को हिलाए अब सर्विंग प्लेट में निकले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshul jain
Anshul jain @cook_34954986
पर

Similar Recipes