नमकीन पुलाव (NAmkeen Pulao recipe in Hindi)

Kartika Parmar (Nikki) Nickname
Kartika Parmar (Nikki) Nickname @nikki161084
Rajasthan

#9
#sep
#aloo

नमकीन पुलाव खाने में बहुत अच्छे होते है और छटपट बन भी जाते है

नमकीन पुलाव (NAmkeen Pulao recipe in Hindi)

#9
#sep
#aloo

नमकीन पुलाव खाने में बहुत अच्छे होते है और छटपट बन भी जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोगों
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरीअरहर दाल
  3. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचगरम मसाला
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1निम्बू
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1तेज पत्ता
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1लौंग
  12. 3 चम्मच ऑयल
  13. 1टमाटर
  14. 1आलू
  15. 2प्याज
  16. 1 चम्मच जीरा
  17. चुटकीहींग
  18. आवश्यकतानुसार पानी
  19. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल और पानी को धोकर रख देंगे और दाल में थोड़ा पानी दाल देंगे जिससे वो अच्छी तरह गल जाए

  2. 2

    अब हम टमाटर प्याज़ और हरी मिर्च को काट देंगे

  3. 3

    अब हम ऑयल रखेगे और उसको गरम होने देंगे जब वो गरम हो जाए तब उसमे जीरा, हींग, तेज पत्ता, काली मिर्च, लौंग का तड़का लगाएंगे

  4. 4

    अब हम उसमे प्याज़ डालेंगे और उसको फ्राई होने देंगे जब प्याज़ फ्राई हो जाए तब हम उसमे आलू दाल कर पकने देंगे

  5. 5

    जब आलू थोड़ा पक जाए तब हम उसमे दाल डालेंगे और नमक, गरम मसाला, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, डालकर थोड़ा सा पानी डालकर पकायेगे जब उसमे ऑयल उपर आने लगे तब हम उसमे चावल डालेंगे

  6. 6

    चावल डालकर सभी मसाले अच्छी तरह उसमे मिक्स कर देंगे फिर उसमे जरूरत के अनुसार पानी डालेंगे और टमाटर डालकर एक उबला आने देंगे जब उस पर ऑयल उपर आने लगे और उबला हो जाए तब हम नींबूका रस दाल देंगे

  7. 7

    जब नींबूरस डालने के बाद कुकर को बंद करके उसमे दो विशल लेगे और गैस ऑफ कर देंगे

  8. 8

    जब कुकर ठंडा हो जाए तब हम उसको दही, चटनी और प्याज़ और हरा धनिया से सर्वे कर देंगे यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है

  9. 9

    नमकीन पुलाव तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kartika Parmar (Nikki) Nickname
पर
Rajasthan
मुझे खाना बनाने का और नयी नयी आइटम बनाकर खिलाने का बहुत शौक है इसे मेरा मन और दिल बहुत खुश होता है
और पढ़ें

Similar Recipes