चावल और पीली दाल (chawal aur pili dal recipe in Hindi)

Anshu jain
Anshu jain @Anshu4

#cb

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन लोग
  1. 1 कटोरीअरहर की दाल
  2. 4 कटोरीपानी
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचदेसी घी
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारजरा सा हींग
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचखटाई
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1गिलास चावल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दाल को साफ करके थोड़ी देर पानी में भिगो दें एक बर्तन में चावल भी भिगो दें

  2. 2

    कुकर में दाल नमक हल्दी और पानी डालकर 2 सीटी लगाएं

  3. 3

    तड़के में घी गर्म करें और हींग जीरा डालें अब लाल मिर्च डालकर दाल में डाले ऊपर से खटाई और गरम मसाला डालें दाल तैयार है

  4. 4

    एक बर्तन में पानी गैस पर चढ़ाए जब पानी मे उबाल आ जाए तो चावल डाल दे चावलों को अच्छी तरह गलने के बाद एक छलनी में निथार ले

  5. 5

    आपके चावल भी तैयार हैं गरमा गरम दाल और चावल परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshu jain
Anshu jain @Anshu4
पर

कमैंट्स

Similar Recipes