टमाटर की चटनी (Tomato Chutney Recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#wow2022
#mereliye
टमाटर की चटनी इडली, वड़े, पकौड़े, परांठे, पूरी किसी भी व्यंजन के स्वाद को दुगुना कर देती है, इस चटपटी चटनी को आप चटखारे लेते हुए खाएंगे.

टमाटर की चटनी (Tomato Chutney Recipe in Hindi)

#wow2022
#mereliye
टमाटर की चटनी इडली, वड़े, पकौड़े, परांठे, पूरी किसी भी व्यंजन के स्वाद को दुगुना कर देती है, इस चटपटी चटनी को आप चटखारे लेते हुए खाएंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
  1. 6टमाटर -
  2. 2साबुत लाल मिर्च
  3. 6-7लहसुन की कलियां
  4. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी इमली
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 5-6कड़ी पत्ते
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    टमाटरों को अच्छे से धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए. अदरक को भी धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लीजिए।

  2. 2

    पैन गर्म करें, उसमें दो चम्मच तेल डालें औरकटे हुए टमाटर, नमक, साबुत लाल मिर्च, लहसुन की कलियां, इमली, कटा हुआ अदरक और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. टमाटरों को ढककर मध्यम आंच पर 5 मिनिट के लिए पकने दीजिए. इसके बाद चैक कीजिए. टमाटरों को अच्छे से चला कर फिर से ढककर 5 मिनिट के लिए पकने दीजिए।

  3. 3

    टमाटरों को चैक कीजिए, टमाटर पककर तैयार हैं. अब टमाटरों को तेज आंच पर 1 से 2 मिनिट के लिए लगातार चलाते हुए खुला पका लीजिए. फिर गैस बंद कर दीजिए और टमाटरों को ठंडा होने दीजिए।

  4. 4

    ठंडा होने पर इन्हें मिक्सर जार में डाल दीजिए और पीसकर चटनी बना लीजिए. टमाटर की चटनी तैयार है. आप इसे ऎसे भी खा सकते हैं, लेकिन तड़के से गार्निशिंग के बाद चटनी का स्वाद बढ़ जाता है।

  5. 5

    छोटे पैन में 1 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर राई, जीरा, और कड़ी पत्ता डाल दीजिए. राई तड़कने पर गैस बंद कर दीजिए। तड़के को चटनी के ऊपर डालिए. बहुत ही स्वादिष्ट टमाटर की चटनी बनकर तैयार है. चटनी को फ्रिज में रख कर के 6 से 7 दिनों तक खाया जा सकता है।

  6. 6

    टमाटर चटनी को आप इडली, वडा़, डोसा, समोसा या किसी के भी साथ परोसिए और खाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes