बनाना शेक (banana shake recipe in Hindi)

Aeham
Aeham @Aeham5
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 2केले(पके हुए)
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 1गिलास दूध

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक खाली गिलास में केले के अच्छे से छोटे-छोटे पीस कर ले उसमें आवश्यकता अनुसार चीनी डालकर केले को अच्छे से चम्मच की सहायता से मैस कर ले

  2. 2

    जब केला चीनी के साथ अच्छे से मैस हो जाए उसने दूध डालकर अच्छे से चम्मच से मिलाने और बनाना मिल्क शेक तैयार यह बच्चों के लिए बहुत ही हेल्दी होता है

  3. 3

    आप जिसे मिक्सी के जार में भी चला सकते हैं और थोड़ा सा केला आप मैश करके ऐसे भी डाल दें वह भी स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aeham
Aeham @Aeham5
पर

Similar Recipes