चॉकलेट बनाना शेक (Chocolate banana shake recipe in hindi)

Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385

#Ga4
#week4
चॉकलेट तो सब बच्चों को बहुत पसंद होती ही है और साथ में हम उसके यदि बच्चों को केला और अन्य सूखे मेवे देना चाहे जो कि बच्चे खाना पसंद नहीं करते हैं तो हम यहां पर बनाएंगे चॉकलेट बनाना शेक जिसमें हमने चॉकलेट के साथ साथ केला और सूखे मेवे डालकर बनाया है जो बहुत ही ज्यादा हेल्दी और स्वादिष्ट है और बच्चे इस पर मिलते ही टूट पड़ते हैं तो चले देखते हैं इसकी रेसिपी

चॉकलेट बनाना शेक (Chocolate banana shake recipe in hindi)

#Ga4
#week4
चॉकलेट तो सब बच्चों को बहुत पसंद होती ही है और साथ में हम उसके यदि बच्चों को केला और अन्य सूखे मेवे देना चाहे जो कि बच्चे खाना पसंद नहीं करते हैं तो हम यहां पर बनाएंगे चॉकलेट बनाना शेक जिसमें हमने चॉकलेट के साथ साथ केला और सूखे मेवे डालकर बनाया है जो बहुत ही ज्यादा हेल्दी और स्वादिष्ट है और बच्चे इस पर मिलते ही टूट पड़ते हैं तो चले देखते हैं इसकी रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 3-4अच्छे पके हुए केले
  2. 2-3 कपदूध
  3. 1/2डार्क चॉकलेट
  4. 5-6बादाम
  5. 1इलायची
  6. 5-6काजू
  7. 8-10केसर के धागे
  8. 2 चम्मचशहद या शक्कर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    यहां पर हम पके हुए केले को छीलकर टुकड़ों में कट कर लेंगे

  2. 2

    अब इसको मिक्सी के जार में डालकर साथ में दूर बादाम काजू केसर और थोड़ा चॉकलेट डालकर अच्छे से पीस लेंगे

  3. 3

    अब इसमें इलायची पाउडर और शहद डालेंगे हमारा बनाना शेक तैयार है

  4. 4

    अब डार्क चॉकलेट को डबल बॉयलर की सहायता से पिघला लेंगे और कांच के गिलास को में थोड़ा थोड़ा किनारे से डालकर फ्रीजर में 5 से 10 मिनट के लिए रख देंगे ताकि हमारी गिलास में चॉकलेट जैम जाए

  5. 5

    अब फ्रिज में से गिलास निकालकर उसमें बनाना शेक डालेंगे और साथ में कुछ केले के टुकड़े हम डाल देंगे और ऊपर से थोड़ी सी डार्क चॉकलेट कद्दूकस करके डाल देंगे सजाने के लिए

  6. 6

    हमारा शानदार चॉकलेट बनाना मिल्क शेक तैयार है जिससे बच्चे और बड़े सभी बहुत चाव से पीते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385
पर
मेरा खाना बनाने का शौक जो पहले से था वो और भी बढ़ता जा रहा है। नये प्रयोग नये प्रस्तुति के तरीके अच्छे लगते हैं और यह सब आप पायेंगे "शाकाहार सदाबहार "में
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Tasty... मैंने भी बनाया...

Similar Recipes