जीरा राइस (jeera rice recipe in Hindi)

Sabita Chetry
Sabita Chetry @Sabita_35011686
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचावल
  2. 2 गाजर
  3. 1 कटोरीहरा मटर
  4. 3/5 चम्मचघी
  5. 3 पीस तेजपत्ता
  6. 5/10 टुकड़ालौंग
  7. 4/9 टुकड़ाइलाइची
  8. 2/5 चम्मचजीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1नीबू
  11. 1 कटोरीकटा जीवा बींस
  12. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में चावल डालकर पांच, छै बार धो लीजिए जब तक चावल से सफेद पानी निकलना छोड़ दे तब तक धोती रहे।

  2. 2

    जब सफेद पानी निकलना छोड़ देता है तब सारा पानी निकाल कर 10 मिनट के लिए चावल को रेस्ट पर छोड़ दीजिए।

  3. 3

    गैस पर कुकर को गर्म करने के लिए रख दीजिए जब कुकर गरम हो जाए 3 से 5 अगस्त तक घी डाल दीजिए।

  4. 4

    घी गर्म होने पर जीरा (क्वांटिटी मैंने पहले ही मेंशन कर दिया उसी हिसाब से डाल दीजिए), तेजपत्ता,लौंग,इलायची डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

  5. 5

    जब गोल्डन ब्राउन हो जाए फिर उसमें कटे गाजर हरा मटर बीन दाल के थोड़ा टाइम फ्राई करें करें।

  6. 6

    फिर चावल नमक स्वाद अनुसार अदरक का पेस्ट डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  7. 7

    फिर 2/3 कब पानी, एक नींबू का रस निकालकर वह भी डाल दीजिए(नींबू का रस डालने से चावल चिपकता नहीं है खिला-खिला होता है) फिर अच्छे से चला के कुकर का ढक्कन लगाकर दो सीटी लगने तक पकने दें।

  8. 8

    दो सिटी लगने के बाद गैस को बंद कीजिए कुकर का सिटी जाने चावल पर ऊपर से कट्टे धनिया से गार्निश करें, जीरा राइस रेडी है,यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sabita Chetry
Sabita Chetry @Sabita_35011686
पर
healthy dishes cooked krna
और पढ़ें

Similar Recipes